सुविधाओं से वंचित चंदला विधानसभा में आखिर कब तक आम आदमी के जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा (बड़ा सवाल)
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर जिला छतरपुर
जन सुविधाओं से जुझता आ रहा चंदला विधानसभा 49 क्षेत्र
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर चंदला विधानसभा 49 चंदला नगर क्षेत्र के अंदर साम 7 बजे के बाद सरकारी अस्पताल में डाक्टर नहीं रहते अगर कोई बड़ी घटनाएं घटित हो जाएं तो यहां से 22 किलोमीटर दूर लवकुश नगर या फिर 90 किलोमीटर दूर छतरपुर में उपचार जनता को मिलता है ईस असुरक्षित सुविधाओं से चंदला विधानसभा क्षेत्र का आम आदमी पिछले 72 सालों जुझ रहा है।
चंदला विधानसभा 49 के आम आदमी ने अपनी विधानसभा में सभी पार्टियों के नेताओं को विधायक बना कर अपने जन सुविधाओं के लिए जिताकर विधानसभा पहुंचाया मगर आज भी चंदला क्षेत्र सुविधाओं से अंजान है सुविधाओं से वंचित चंदला विधानसभा आखिर कब तक आम आदमी के साथ ईस तरह का जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा