थाना प्रभारी हिनौता द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
महेंद्र सिंह ठाकुर ब्यूरो चीफ छतरपुर
मध्यप्रदेश छतरपुर (चंदला) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुमार सौरभ जी के निर्देशन पर व एसडीओपी लवकुश नगर श्री केसी पाली जी के मार्गदर्शन पर हिनौता थाना प्रभारी अक्षय सिंह बैस ने ग्राम बैरागिया पुखरी के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला जाकर बच्चों को यातायात के नियमों अवगत कराया और स्कूली बच्चों को सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने की हिदायत दी साथ में एक बाइक में 3 लोग ना बैठे हेलमेट लगाकर बाइक चलाना चाहिए और सड़क क्रास करते समय पहले बाई ओर फिर दाए ओर देंखे इसी तरह की कुछ जानकारियां देकर उन्हें यातायात सुरक्षा नियमों से अवगत कराया थाना प्रभारी हिनौता श्री अक्षय सिंह बैस जी के साथ आरक्षक राजेंद्र सिंह मौजूद रहे