ट्रन की चपेट मे आने से 15 वर्षिय लड़की घायल डाक्टर ने किया मृत घोषित
सोनू यादव की रिपोर्ट गोंडा
गोंडा थाना छपिया क्षेत्र अंतर्गत मसकनवा रेलवे क्रॉसिंग से पश्चिम ट्रेन से अज्ञात लड़की उम्र उम्र तकरीवन 15 वर्ष धक्का लगकर घायल हो गई है जिसको स्वामीनारायण छपिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लड़की की पहचान नहीं हो पा रही है शिनाख्त की कोशिश की जा रही है पंचायत नामा व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है l