ट्रेफिक पुलिस की टीम विद्यार्थियों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों से कराया अवगत
मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी अजयप्रताप सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी व ट्रेफिक पुलिस की टीम परसोना-खुटार मार्ग पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुँची, विद्यालय में तकरीबन 800 विद्यार्थियों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।
छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क पर बायीं तरफ चलें, सड़क के दोनो ओर अच्छे से देखने के बाद ही रोड क्रॉस करें, सड़क पर दौड़े नही, सड़क पर सदैव सतर्क रहें, 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले वाहन नही चलाएं, ड्राइविंग लाईसेंस प्राप्त करने के बाद ही गाड़ी चलाएं।
बाइक या स्कूटी चलाते वक़्त उस पर दो से ज्यादा लोग ना बैठें और चालक तथा सवारी दोनो हेलमेट अवश्य पहनें, वाहन कभी भी तेज ना चलायें, मोबाइल फ़ोन व गाड़ी एक साथ न चलायें इसके अलावा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अन्य नियमों जैसे कार आदि चलाते समय कार मे बैठा हुआ हर व्यक्ति सीट बेल्ट बाँधे, नशे का सेवन कर कभी गाड़ी ना चलायें।
नींद पूरी ना होने या नींद की हालत में होने पर अथवा कोहरे आदि का मौसम होने पर वाहन का चालन यथासंभव न करें। पहले हम खुद जागें फिर औरों को जगायें, पहले स्वयं नियमों का पालन करें फिर आपके परिवार और आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के लिए प्रेरित करें, जीवन में गुरूजन, माता-पिता द्वारा दिए निर्देशों का सदैव पालन करें।सड़क दुर्घटना में पीड़ित को तुरन्त प्राथमिक उपचार देने के लिए सजग बनें, ट्रेफ़िक सिग्नल पर हमेशा रेड और हरी बत्ती का पालन करें, ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर ही रोड क्रॉस करें, वाहन के समस्त दस्तावेज सदैव साथ रखें, विभिन्न यातायात नियमो के पालन करने की शपथ दिलाई गई।।