विंध्याचल परियोजना कि घटना एल एण्ड टी के साईट पर हादसा एनटीपीसी कर्मी कि दर्दनाक मौत
विवेक पाण्डेय जिला ब्यूरो चीफ
लापरवाह अधिकारियों पर दर्ज हो आपराधिक मामला
सिंगरौली (विंध्यनगर) एनटीपीसी विंध्याचल सोमवार रात करीब 10:00 बजे सुरक्षात्मक लापरवाही से परियोजना कर्मी कि दर्दनाक मौत हो गई रात्रि पाली में अपनी ड्यूटी पर जा रहे बिहारी रोड पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर से टकरा गये जिससे सिर में गंभीर चोटें आयी मौके पर ही मौत हो गई
घटना कि खबर लगते ही परियोजना प्रबंधन एवं एल एण्ड टी के अफसर आनन फानन में परियोजना चिकित्सालय ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया,इस हादसे कि खबर लगते मृत कर्मी के परिजन एवं साथी कर्मचारी अस्पताल पहुंच कर सुरक्षात्मक लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए क्षतिपूर्ति एवं बालिग सदस्य को नौकरी कि मांग को लेकर घंटो बवाल किया
पीड़ित परिवार में मातम और आक्रोश, एलएनटी प्रबंधन ने किया सुरक्षात्मक लीपापोती,,!! घटना के बाद जहां पीड़ित परिवार में मातम एवं आक्रोश का माहौल बना रहा वहीं एलएनटी कंपनी प्रबंधन घटनास्थल पर सुरक्षात्मक सतर्कता का परिचय देने कोशिश किया है जिसे हादसे के बाद आंखें खुलना कहा जा रहा है