यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही  45वाहनो की चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट न लगाने  वालो के ऊपर हुआ कड़ी कार्यवाही

यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही  45वाहनो की चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट न लगाने  वालो के ऊपर हुआ कड़ी कार्यवाही


मनोज कुमार दुबे



दिनांक  14/02/2020 को   सुबह यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही  45वाहनो की चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट न लगाने  वालो के ऊपर में गाड़ी और बाइक चलाने वाले अंकित  चालको पर हुआ कड़ी कार्यवाही यातायात प्रभारी विद्याधर पांडेय सूबेदार  अजय प्रताप और उनकी टीम ने सुबह को 10बजे से लेकर 01 बजे तक 45 वाहन 15000 राशि की जुरवाना चलानी कार्यवाही की जोकि माजन चौराहे पर  चेकिंग लगाए हुए थे कि जो भी बाइक सवार या फिर बड़ी गाड़ी नशे हालत में गाड़ी चलाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं 



इसी को देखते हुए  यातायात पुलिस ने सुबह में कई बड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही की जो नशे के हालत ने बाइक या बड़ी गाड़ी चला रहे है दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए माजन चौक पर लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है जिससे वाहन चलाने वाले एवम  रोड़ पर किसी प्रकार की तेज रफ्तार चलाने वाले कि ऊपर चलानी कार्यवाही की


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image