यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही 45वाहनो की चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट न लगाने वालो के ऊपर हुआ कड़ी कार्यवाही
मनोज कुमार दुबे
दिनांक 14/02/2020 को सुबह यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही 45वाहनो की चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट न लगाने वालो के ऊपर में गाड़ी और बाइक चलाने वाले अंकित चालको पर हुआ कड़ी कार्यवाही यातायात प्रभारी विद्याधर पांडेय सूबेदार अजय प्रताप और उनकी टीम ने सुबह को 10बजे से लेकर 01 बजे तक 45 वाहन 15000 राशि की जुरवाना चलानी कार्यवाही की जोकि माजन चौराहे पर चेकिंग लगाए हुए थे कि जो भी बाइक सवार या फिर बड़ी गाड़ी नशे हालत में गाड़ी चलाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने सुबह में कई बड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही की जो नशे के हालत ने बाइक या बड़ी गाड़ी चला रहे है दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए माजन चौक पर लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है जिससे वाहन चलाने वाले एवम रोड़ पर किसी प्रकार की तेज रफ्तार चलाने वाले कि ऊपर चलानी कार्यवाही की