1 वर्ष से लापता युवक का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / जिले के सरई थाना पुलिस चौकी निवास अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया निवास से लापता हुआ युवक परिजनों ने बताया विजय कुमार कुशवाहा 9 मार्च 2019 को सुबह सुबह 9:00 बजे निवास के लिए घर से निकला लेकिन वहां से उसका कोई अता पता नहीं चला परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी निवास व रेलवे विभाग में कंप्लेन दर्ज कराई गई लेकिन आज तक कोई जनकारी नही मिली
परिजनो ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा यदि कोई हमें जनकारी देता है तो मैं 10000 रु ईनाम भी दूंगा
9685256043