13 साल से फरार स्थायी वारंटी पकडा़या अवैध असलहे के साथ दबोचा गया आदतन बदमाश
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली/ विंध्यनगर आपरेशन शिकंजा के तहत जारी कार्रवाई में विंध्यनगर जयंत पुलिस ने लंबे अर्से से फरार इनामी स्थायी वारंटी को ढूंढ़ निकाला वहीं पेशेवर व आदतन बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी कि घटना में शामिल 13 साल से फरार चल रहे रंगलाल बैगा पिता भुवर बागा निवासी मुड़वानी बैगा बस्ती को गिरफ्तार कर पेश किया वही आदतन बदमाश रितेश राजभर पिता रामब्रिज निवासी गोल चक्कर मोरवा को अवैध असलहे बका के साथ गिरफ्तार कर 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है
सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख मे की गयी इस कार्रवाई में एसआई कन्हैया लाल श्रीवास्तव केपी सिंह रूद्र प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक रामायण द्विवेदी नूर आलम आरक्षक दीपक यादव दशरथ मांझी नीरज यादव संतोष केवट शामिल रहे