30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कुल कीमत लगभग 40 लाख की बरामदगी व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी

30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कुल कीमत लगभग 40 लाख की बरामदगी व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी


संवाददाता सोनू यादव



जनपद देवरिया दिनांक 01.03.2020 की रात थाना बनकटा पुलिस द्वारा लगभग 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये) कुल कीमत लगभग 40 लाख की बरामदगी व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा थाना बनकटा के रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर एक डीसीएम संख्याः UP 22 T 7245 से 400 पेटी हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है तथा डीसीएम वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है, इस प्रकार कुल बरामदगी लगभग 40 लाख रूपये की गयी है। इस संबंध में अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी-सुन्दरपुर नई बस्ती थाना-बिलासपुुर जनपद-रामपुर उ0प्र0 की गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.हरपाल सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी-सुन्दरपुर नई बस्ती थाना-बिलासपुुर जनपद-रामपुर उ0प्र0।


बरामदगी का विवरणः-
01.हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब 400 पेटी प्रत्येक शीशी 180 एमएल,
02.एक डीसीएम वाहन।


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 गोपाल प्रसाद थानाध्यक्ष बनकटा देवरिया,
02.उ0नि0 रामप्रवेश थाना बनकटा देवरिया,
03.उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह थाना बनकटा देवरिया,
04.कां0 चन्दन मोैर्य थाना बनकटा देवरिया,
05.कां0 अनूप प्रजापति थाना बनकटा देवरिया,
06.कां0 रामप्रवेश खरवार थाना बनकटा देवरिया,
07.कां0 सन्तोष कुमार थाना बनकटा देवरिया,


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image