आम आदमी पार्टी सिंगरौली इकाई की राष्ट्र निर्माण हेतु सदस्यता अभियान जारी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सिंगरौली - आम आदमी पार्टी के राष्ट्रनिर्माण अभियान को सिंगरौली जिले में त्वरित गति देने के लिए आज सिंगरौली जयन्त में पार्टी में नये सदस्यों की बैठक हुई। इसके तहत अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल जी कहा कि आप लोग अधिक-अधिक से संख्या में नये प्रकार की राजनीति से जुड़े बदलाव करें आज पूरी दुनिया केजरीवाल की तारीफ कर रहे हैं। आज सिंगरौली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कोई किसी का सुनना नही चाहता हैं।इस भ्रष्ट तंत्र को जड़ से उखाड़कर फेकना पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता अनिल द्विवेदी जी ने किया।
विधानसभा प्रभारी राजेश सोनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार जीत के बाद पहली बार देश के 20 राज्यों में एक साथ राष्ट्रनिर्माण सदस्यता अभियान चला रही है। इसके तहत पार्टी के केंद्रीय नम्बर 9871010101मिस्ड कॉल देकर पार्टी से जुड़ा जा सकता है। ग्राम स्तर से मुहल्ले तक, पूरे सिंगरौली जिले में सशक्त सदस्यता अभियान चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि 23 फरवरी से 23 मार्च तक अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न प्रचार माध्यमों और व्यक्तिगत संपर्को द्वारा लगभग 1 लाख लोगों को पूरे जिले में सदस्यता देने का लक्ष्य रखा हैं। कांग्रेस से इरसाद आलम,कविता तिवारी,राजू प्रसाद यादव,अनिल बंसल, संतोष गुप्ता,राधा देवी,सुधा जायसवाल, रमेश जायसवाल,कान्ति विश्वकर्मा,आदि ने पार्टी की सदस्यता ली।
बैठक के दौरान जिला संयोजक अनिल द्विवेदी, फंटू अग्रवाल,सह प्रभारीआर के सिंह,सह प्रभारी श्यामसुंदर विश्वकर्मा,पृथ्वी गर्ग,श्रीमती गीता मिश्रा,परमिंदर नारायण सिंह,अशोक मिश्रा,डॉ रमेश जायसवाल, अनिता अग्रवाल,नीलम राय,संजय शाह,संजय साकेत,मंजू सिंह, किरण वर्मा,ओमप्रकाश पांडेय, हरिदास पटेल, किरण वर्मा,अश्गल अली,राजू विश्वकर्मा, मंजू देवी,मुकेश शाह,एवं अन्य शामिल रहे।