अवनीश तिवारी को बनाया गया आइसना अध्यक्ष।
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली /जिले में विराट वसुंधरा दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो अवनीश तिवारी को आइसना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,यह नियुक्ति भोपाल में आइसना राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव के हांथों हुई।
हासिल जानकारी के अनुसार आइसना पत्रकारों का सशक्त संगठन है जो भारत भर में कार्यरत है,ज़िले के युवा पत्रकार को ये कमान मिलने पर पत्रकारों में खुशी का मौहाल है साथ ही लोगों नें फोन कर शुभकामनाएं प्रेषित की।