बरगवां पुलिस ने पकडा़ भारी मात्रा में अवैध शराब, कारोबारी गिरफ्तार आपराधिक मामला दर्ज, नशे के विरुद्ध अभियान जारी
संवाददाता चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली /बरगवां नवागत पुलिस कप्तान द्वारा जारी ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत चल रही कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब एवं देसी शराब बरामद करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बाघाडीह निवासी सिपाही लाल विश्वकर्मा के मकान में पहुंचकर खेत कि बाड़ी में रखे 22 लीटर कच्ची महुआ शराब लाहन बरामद किया वहीं एक दूसरी कार्रवाई में कसर गेट के पास पान दुकान में देसी शराब कि अवैध बिक्री करते हुए 30 पाव देसी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद चौबे उमेश अग्निहोत्री सजीत सिंह आरक्षक संजय परिहार गणेश रावत पंकज चौबे महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे शामिल रही