भाईचारे का त्योहार होली सकुशल संपन्न रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाइयां
संवाददाता सोनू कुमार यादव
देवरिया।थाना मदनपुर प्रेम और भाईचारे का त्योहार होली क्षेत्र में सकुशल संपन्न हो गया।होलिका दहन के बाद मंगलवार को लोग रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दी।जगह,जगह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील क्षेत्र में होली का शबाब लोगो पर छाया रहा।फगुआ गीत के साथ जगह,जगह डोल नगाड़े के साथ कार्यक्रम के आयोजन किये गए।होली के पर्व पर ग्राम पंचायत देवकाली जयराम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंकित राव चंदेल के आवासीय कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के प्रधान कार्यालय से लेकर पूरे गांव में मंगलवार की सुबह जुलूस डोल नगाड़े के साथ निकला और गांव भ्रमण कर दोपहर बाद समाप्त हुआ। इसमे रोशन राव लोकनाथ मंटन राव बिटन आदेश रूपेश सोनू विकास विक्की छोटू पूरा गांव मौजूद रहे