चाइना निर्मित रंग गुलाल से करें परहेज, तेज आवाज में ना बजाएं साउंड सिस्टम!शांति समिति के बैठक में बोले टीआई सीएसपी
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा
नवानगर थाने में होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति कि बैठक
मध्यप्रदेश सिंगरौली बैढ़न होली पर्व पर किसी भी तरह कि आवारागर्दी मनमानी बर्दाश्त नही की जाएगी शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए साथ ही इस बात का भी ध्यान दें कि चाइना निर्मित रंग गुलाल का उपयोग न करें इससे साइड इफेक्ट भी होता है
गुरुवार सायं नवानगर थाने में आयोजित शांति समिति के बैठक में सीएसपी डीके पाठक एवं थाना प्रभारी आकांक्षा जैन डीएसपी व तहसीलदार जीतेंद्र वर्मा ने मौजूद नगर वासियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की विवाद आपत्ति होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, मौके पर मौजूद लोगों ने होलिका दहन एवं धुरेड़ी पर होने वाली समस्याओं एवं विवाद कि स्थिति साझा करते हुए पुलिस बल की मांग किया
बैठक में पार्षद राजेश सिंह रामपति यादव पूर्व पार्षद विजय वर्मा गेंदलाल शाह श्रमिक नेता बीएन सिंह एचएल भाटिया सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद