चंदला नगर के युवाओं ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला को लौटाया रुपयों से भरा पर्स
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर ,रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह ठाकुर
चंदला, नगर के युवा श्री विनोद मिश्रा जी और दादा दीक्षित जी की इमानदारी पर आज चंदला नगर वासी गर्व महसूस कर रहे हैं
मध्य प्रदेश छतरपुर चंदला नगर के युवाओं ने ईमानदारी करते हुए आज एक महिला का रुपयों से भरा पर्स वापस करते हुए एक नई मिसाल पेश की
जानकारी के मुताबिक महिला घूरापुरवा थाना बंशिया की रहने वाली है जो अपने पति के साथ चंदला किसी काम से आई हुई थी चंदला से लौटते वक्त महिला का पर्स सर्किट हाउस के पास हथोंहां रोड पर गिर गया जो नगर के ही विनोद मिश्रा और अजय दीक्षित को मिला पर्स मिलने के बाद इन युवाओं ने हंड्रेड डायल को सूचना दी इससे पहले की हंड्रेड डायल सर्किट हाउस पहुचती वंदना का पति विमल पटेल पर्स ढूंढते वहां पहुचा विनोद मिश्रा और अजय दीक्षित ने पूरी तफ्तीश करने के बाद 7000 रुपयों से भरा पर्स उसके सुपुर्द कर दिया पर्स मिलने के बाद वंदना के पति ने दोनों का आभार व्यक्त किया और इनकी इमानदारी का लोगों को बता कर खुशियां जाहिर की