चंदला नगर के युवाओं ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला को लौटाया रुपयों से भरा पर्स 

 चंदला नगर के युवाओं ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला को लौटाया रुपयों से भरा पर्स 


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर ,रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह ठाकुर




चंदला, नगर के युवा श्री विनोद मिश्रा जी और दादा दीक्षित जी की इमानदारी पर आज चंदला नगर वासी गर्व महसूस कर रहे हैं
मध्य प्रदेश छतरपुर चंदला नगर के युवाओं ने ईमानदारी करते हुए आज एक महिला का रुपयों से भरा पर्स वापस करते हुए एक नई मिसाल पेश की 
जानकारी के मुताबिक महिला घूरापुरवा थाना बंशिया की रहने वाली है जो अपने पति के साथ चंदला किसी काम से आई हुई थी चंदला से लौटते वक्त महिला का पर्स सर्किट हाउस के पास हथोंहां रोड पर गिर गया जो नगर के ही विनोद मिश्रा और अजय दीक्षित को मिला पर्स मिलने के बाद इन युवाओं ने हंड्रेड डायल को सूचना दी इससे पहले की हंड्रेड डायल सर्किट हाउस पहुचती वंदना का पति विमल पटेल पर्स ढूंढते वहां पहुचा विनोद मिश्रा और अजय दीक्षित ने पूरी तफ्तीश करने के बाद 7000 रुपयों से भरा पर्स उसके सुपुर्द कर दिया पर्स मिलने के बाद वंदना के पति ने दोनों का आभार व्यक्त किया और इनकी इमानदारी का लोगों को बता कर खुशियां जाहिर की


 


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image