चंदला नगर परिषद द्वारा नगर के अंदर कीटनाशक दवाइयों का हो रहा छिड़काव
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर थाना चंदला अंतर्गत कोरोना वायरस जैसी बीमारी के लाॅकडाउन पर चंदला नगर परिषद के प्रमुख अधिकारी अनंत राम पाठक जी ने अपने कर्मचारियों के जरिए पूरे चंदला नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया और मशीनों द्वारा दो पहिया वाहन से रोड के किनारे कीटनाशक धुआं लगाकर चंदला नगर को स्वच्छ रखने में सख्त कदम उठाए जिसमें चंदला नगर वासियों मैं राहत की सांस ली