चंदला नगरपरिषद की लापरवाही से सरकारी पैसों का हो रहा है दुरुपयोग
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर मामला : चंदला नगर अंतर्गत का आम जनता की सुविधाओं के लिए नगर में आरसीसी की कुर्सियां मंगाकर चंदला नगर परिषद द्वारा कुछ ही दिन पहले रखी गई ठीक नगर परिषद के सामने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदला के बगल में जिस तरह से आरसीसी कुर्सियां टूटी पड़ी है
इससे साफ होता है कि जनता के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है चंदला नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही खुला गवाही दे रही यह RCC रंगीन कुर्सियां सिर्फ जनता के पैसों पर पेपरों में बिल बनाकर विकास हो रहा है