चंदला पुलिस ने सर्किट हाउस में की शांति समिति की बैठक होली के दिन शराब की रहेगी बंदी, गुंडागर्दी पर हुई चर्चा
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश छतरपुर चंदला पुलिस ने सर्किट हाउस में की शांति समिति की बैठक आगामी होली 10 तारीख को हुई शांति समिति की बैठक में अहम बात हुई होली के दिन शराब की रहेगी बंदी एवं गुंडागर्दी पर हुई चर्चा एस आई मनोज गोयल ने किया मीटिंग का संचालन साथ ही उपस्थित तहसीलदार पियूष दीक्षित नगर पालिका कर्मचारी सुरेश तिवारी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं नगर की वरिष्ठ नागरिक समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दिया और होली की शुभकामनाएं देते हुए की समाप्ति
नगर के (1)रेस्ट हाउस चौराहा (2)बस स्टेण्ड (3)शीतला माता मंदिर (4)पठाही तलैया (5)रेन्ज के सामने वार्ड नंबर 06पर(6)संतोषी माता मंदिर विभिन्न स्थानो में 9 तारीख की रात्रि होगा होलिका दहन एवं 10 तारीख को खेली जावेगी होली
ये प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
एसआई मनोज गोयल, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, एएसआई राम सिंह, एसआई मारकंडे मिश्रा, आरक्षक सुरवेंद्र राजपूत ,आरक्षक अश्विनी कुमार ,आरक्षक पदम सिंह, आरक्षक चालक सुरेंद्र सिंह ,सहित समस्त पुलिस स्टाफ रहा मौजूद