चंदला थाना अंतर्गत ड्राइवर की लापरवाही से होते होते बचा एक बड़ा हादसा 

चंदला थाना अंतर्गत ड्राइवर की लापरवाही से होते होते बचा एक बड़ा हादसा 


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर 




छतरपुर चंदला थाना अंतर्गत बंजारी रोड में टाटा ईंडका 4 व्हीलर कार का ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा छतरपुर के अंदर चंदला से बंजारी रोड पर  बरम देव के मंदिर के स्थान के पास अनियंत्रित होकर चार पहिया 2 कोल्हाटी खाई*चंदला से बंजारी जा रहे हैं और देखा गया कि हलवाई का कार्य करते हैं और हलवाई का काम लेने के लिए बंजारी जा रहे थे जिसमें चार लोग बैठे थे ड्राइवर के एक हाथ भी नहीं है एक हाथ से ड्राइविंग कर रहा था एक  सवार व्यक्ति  के आंख के ऊपर काफी चोट हो गई है उनके द्वारा बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल हो गई अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई और उसको सीधा किया गया है और गाड़ी का लोकेशन काफी हद तक खराब हो हो गया है tata indigo गाड़ी नंबर mp 19ca 1199 जिसके चोट लगी है उसका नाम हरिनारायण कुशवाहा आंख के ऊपर चोट लगी है और काफी ब्लड निकल रहा है देखा गया की है  कांच का टुकड़ा अंदर फंसा हुआ है जिसको चोट लगी है ड्राइविंग राजकुमार कुशवाहा चला रहा था गाड़ी आज करीब 1:00 बजे गाड़ी  2 बार कुल्हाटी खाई जिसमें से 4 लोग बैठे थे उसमें से तीन सुरक्षित हैं और एक के ऊपर चोट है काफी इस तरह की घटना में यही समझ में आ रहा है कि ड्राईवर है नया इसलिए गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलट गई


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image