छतरपुर जिले के एसपी ने दो थानेदारों को किया सस्पेंड
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर लवकुश नगर एसपी ने किया सस्पेंड पठा चौकी प्रभारी कादर खान और लवकुश नगर में पदस्थ एस आई श्री राजेंद्र सिंह जाटव हुए निलंबित दोनों की थानों से हुई रवानगी कादिर खान पर आरोप है कि चौकी क्षेत्र के पुरादि दवारा गाँव मे शिवहरे और पंडित के बीच दो पक्षो मे बिबाद हुआ था जिसमे अबैध बन्दूक 315 बोर रायफल भी रिपोर्ट मे लिखी गई थी
जिसे चौकी प्रभारी द्वारा कर रिपोर्ट नही लिखी गई थी और राजीनामा के लिए प्रेरित किया था जिसे बाद मे लवकुशनगर थाना पुलिस द्वारा बरामद किया था वही श्री राजेंद्र सिंह जाटव एसआई पर आरोप है कि पिछले दिनों बसंतपुर तिगैला पर सफारी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था लेकिन एसआई श्री राजेंद्र सिंह ने सफारी गाड़ी जप्त कर थाने में नहीं रखी बल्कि बसंतपुर से तिगैला में रखी गई जिसे किसी अज्ञात ने जला दिया इन दोनों घटनाओं को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और दोनों को निलंबित कर दिया इन 2 कारणों से किया निलंबित हुई रवानगी