दबंगों द्वारा महिला का मकान गिराने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सिंगरौली बैढ़न थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सिद्धिखुर्द में एक गरीब महिला का गांव के दबंगों द्वारा घर गिरा देने व मारपीट करने पर शासन चौकी पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार सिद्धिखुर्द निवासी रामरति देवी शाह पति रामानुज शाह अपने मकान में ही छोटी सी दुकान चलाती थी। बीते दिन गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनके दुकान पर आकर शराब के लिए पैसे मांगे गए और नहीं देने पर महिला को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट कर दबंगों द्वारा उसके मकान को गिरा दिया गया।
अपना आशियाना उजड़ जाने पर गरीब महिला फरियाद लेकर चौकी पहुंची, जहां महिला की व्यथा सुनकर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के निर्देशन, सीएसपी डीके पाठक की सतत निगरानी एवं निरीक्षक अरुण पांडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को ग्राम सिद्धिखुर्द से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी रामसुमन वैश्य पिता रामललन वैश्य, पुष्पराज वैश्य पिता रामभुवन वैश्य, अमर वैश्य पिता रामभुवन वैश्य, रामसिया वैश्य एवं नर्मदा केसरी पिता मिश्रीलाल केसरी को अपराध क्रमांक 30/20 धारा 294, 323, 506, 452, 427, 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष साकेत, आरक्षक प्रवीण तिवारी, अनिल नावेद, रविनंदन तोमर एवं प्रवेश तिवारी की अहम भूमिका रही