दरोगा जी ने की गरीब लोगों की मदद थाना फेस-2 के कचहरी चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह
संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्ध नगर जनपद में जहां पुलिस कलंकित होती जा रही है वहां पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने एक गरीब परिवार की मदद करते हुए सराहनीय कदम उठाया मकान मालिक को किराया ने लेने की हिदायत देकर कोरोना वायरस के चलते देशभर में हो रही लॉक डाउन की समस्या के चलते सराहनीय कदम उठाया है फेस टू कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला चरणदास ,फेस 2 में किराए पर रहने वाले बिहार निवासी वीर कुमार के द्वारा डायल 112 पर सूचित किया गया कि उसके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसकी सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कचहरी रविन्द्र सिंह मय कास्टेबल मैनपाल सिह पवार के साथ मौके पर पहुंचे गरीब वीर कुमार को चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह द्वारा खुद की जेब से तत्काल राशन मुहैया कराया गया उनके द्वारा उक्त व्यक्ति के परिवार के लिए राशन की व्यवस्था की गई मकान मालिक को हिदायत दी गई कि वीर कुमार के परिवार से किराया न ले