दवा लेने गये अग्रवाल परिवार को चोरों ने दिया दर्द,लाखो के गहने जेवर और नगदी किया पार
रिपोर्टर मनोज कुमार दुबे
सिंगरौली (विंध्यनगर) अस्पताल गए अग्रवाल परिवार के घर में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने 2 लाख नगदी कीमती सामान सहित लाखों के गहने जेवर पार कर दिए घटना की खबर से ढोंटी में सनसनी फैल गई है
हासिल जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंटी स्थित न्यू कॉलोनी में रहने वाले शुभम अग्रवाल के सुने आवास में शनिवार रात दरवाजा ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कीमती गहने 2 लाख नकदी एवं बहुमूल्य सामान पार कर दिए हैं
रविवार सुबह अस्पताल से वापस आने पर घटना कि खबर लगते ही अग्रवाल परिवार में मातम छा गया है तथा घटना कि रपट विंध्यनगर थाने में दर्ज कराने पहुंचे हैं