देवरिया जनपद में भी कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिला,मांगलिक व सामाजिक कार्यों का भी नागरिकों ने किया बहिष्कार
आर.वी न्यूज से संवाददाता सोनू यादव देवरिया
देवरिया ।देवरिया जनपद में भी कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिला है ।लोग रविवार सुबह से 7 बजे से ही घर के अंदर हो लिए ,सड़क पर कही भी लोग देखने को नही मिले।जिले के रुद्रपुर ,गौरीबाजार, भटनी,बैतालपुर, भाटपाररानी, सलेमपुर,रामपुरकराखना,पथरदेवा लार आदि कस्बों में भी कर्फ्यू को देखना मिला।सडको पर केवल हूटर बजती एम्बुलेंस व प्रशासनिक अफसर व पत्रकार व स्वास्थ्य कर्मी को देखा गया।
सब अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रहे थे।लेकिन रोडवेज़ के बसों को सडको पर फर्राटा भरते देखा गया।तो वही बैतालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा था जहाँ केवल एक चौकीदार था।जबकि आपातकाल के लिए कोई भी चिकित्सक तैनात नही था।रामलक्षन में कर्फ्यू के दौरान कुछ बच्चों को सड़क पर क्रिकेट खेलते देखा गया ,जहां प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही थी।मांगलिक व सामाजिक कार्यों का भी नागरिकों ने किया बहिष्कार,चाय पानी को तरसे लोग