देवरिया में मिला कोरोना वायरस का मरीज स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
देवरिया जिला में कोरोना वायरस का मरीज के बसरे में सुनते ही हड़कंप मच गया जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग घबराए हुए हैं वही दूसरी तरफ देवरिया में मुकेश चौहान नाम का एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो ओमान से 2 दिन पूर्व अपने गांव लार थाना क्षेत्र के धवरिया वार्ड का रहने वाला है उसे कोरोना के लक्षण दिखते ही उसके परिजनों ने उसे देवरिया जिला सप्ताल में भर्ती कराया।
हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आने के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है जबकि यह ब्यक्ति विदेश से लौटा था इसके चलते इसे जहां दस बेडों का बना आईसुकेसन वार्ड में रखा गया है जो कोरोना के मरीजों के लिए ही स्पेशल बनाया गया है वहीं यहां के सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडे ने बताया कि जांच भेजी गई है जांच आने तक उसे जिला अस्पताल में बने आईसुकेसन वार्ड में रखा जाएगा।अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो तत्काल इलाज शुरू की जाएगी वही इस मरीज की देखभाल में 4 दाइयों सहित cms छोटेलाल खुद लगे हुवे हैं।