गांव में लोग घरों से निकलना कर दिया बन्द वेकाबू सांड के हमले से गांव के लोग घायल
संवाददाता सुमित यादव
फर्रुखाबाद कायमगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर में सुवह दस बजे के लगभग एक सांड वेकाबू हो गया वह जिस किसी को देखता उसी को पीछे से दौड़ा कर घायल कर देता गांव में लोग घरों से निकलना बन्द कर दिया क्योंकि लोगो को देखते ही सांड उनके पीछे भागने लगता है बच्चे व बुजुर्ग महिलाएं बहुत बुरी तरह परेशान हैं
पुलिस हेल्पलाइन पर लोगो ने सूचना दी तो पुलिस एक घण्टे बाद पहुची sdm अमित आसेरी से फोन किया तो उन्होंने 30 मिनट में सहायता देने का अस्वासन दिया लेकिन 2 घण्टे से कोई नही पहुंचा हालत गम्भीर लोग परेशान जिसमें सात वर्षीय निधी पुत्री विवेक कुमार के सिर में काफ़ी चोट आई वहीं खवर को कवरेज करने गए आर बी न्यूज चैनल के पत्रकार सुमित यादव भी घायल हो गए
एवं गांव के अन्य लोग भी घायल हो गए लगभग एक बजे सचिव गोरवेन्र्द सिंह, सचिव नीरज यादव, सचिव साहिल चौधरी एवं पशु चिकित्सक डा अमरेश, पशु चिकित्सक डा मनीष आदि लोगों एवं गांव वालों की मदद से सांड के नसील इंजेक्शन लगाकर वेहोस करके नगर पालिका की गाड़ी में लाद कर गौशाला साहवगंज में छोड़ दिया