गोरखपुर में कोरोना से बचाव हेतु लोगों में मास्क , साबुन व ग्लव्स किया गया वितरित
संवाददाता संतोष सिह गोरखपुर
गोरखपुर जिला के चौरीचौरा- के अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय के नेतृत्व में ग्राम सभा रामपुर,शिवपुर सहित तमाम जगहों पर कोरोना से बचाव हेतु लोगों में मास्क , साबुन व ग्लव्स वितरित किया गया ।
श्री पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लोगों में बहुत तेजी से हो रहा है,विश्व के किसी भी देशों के पास इसका इलाज नही है, साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस के माध्यम से ही इसका रोकथाम सम्भव है उन्होंने लोगों से दिन भर में कम से कम 20 बार हाथ धोने ,बराबर मास्क व ग्लव्स पहनने व समय समय पर गरम पदार्थ लेते रहने की अपील की,
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता कथावाचक हेमंत तिवारी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की ।इस दौरान रामपुर रकबा के ग्राम प्रधान श्रवण मौर्य,अभिषेक पांडेय ,डॉ. बंगाली,विशाल पांडेय,ओमप्रकाश कन्नौजिया,भीम कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।