ग्राम सभा मे डिटाल साबुन केमीकल सेनिटाइजर जैसे दवाओ को जनता तक पहुचा रहे है ग्राम प्रधान
आर वी न्युज लाईव संवाददाता संतोष सिह देवरीया युपी
युपी जिला देवरीया बिकाश खन्ड गोरीबाजार ग्राम सभा परसोतिम जहा आज कोरोना के माहमारी से पुरा देश जुझ रहा है वही पर लगभग सभी ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम सभा मे डिटाल साबुन केमीकल सेनिटाइजर जैसे दवाओ को जनता तक पहुचा रहे है लेकीन आज तक परसोतिमा ग्राम सभा मे एक भी ऐसा कार्य नही हुआ जीससे बिमारीयो को रोका जा सके ईतनी लपरवाही कपने कर जब ह्राम प्रधान से बात हुई तो झुठ बोलते नजर आये की हम बटवा चुके लेकीन जनता से पुछने पर पता चला की कुछ भी काम नही कीये और नही सरकार ईनके खीलाफ कोई कार्यवाही करती है ग्राम प्रधान परसुराम निषाद बिकाश खन्ड गोरीबाजार