ग्राम विसनाखेड़ा वासियों के साथ ठेकेदार मोनू चौरसिया कर रहा खिलवाड़ ग्राम वासियो का है कहना
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर,संवाददाता आशिष दुबे
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर मामला : विधानसभा चंदला क्षेत्र के अंतर्गत चंदला से हिनौता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाला 10 किलोमीटर रोड संगम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य संचालित मोनू व संदिप चौरसिया की दादागिरी से बिसनाखेडा के ग्राम वासीयों की मुसीबत बना रोड के बगल में मुरम निकालकर 30 फिट गहरा खड्डा अगर किसी गाड़ी संतुलन खोकर रोड से उतर जाए तो खड्डे में गिरने से मौत निश्चित है तालाब के अंदर मुरम ना निकाल कर तालाब के पीछे रोड के बगल में जिस प्रकार से मुरम निकाल कर ग्राम वासियों को संगम कंट्रक्शन द्वारा गांव को विकास मिला है ग्राम वासी दहशत में हैं अगर किसी किसान का बच्चा या गाय भैंस गिर जाए तो बचना मुश्किल है
ईनका कहना है = ठेकेदार मोनू चौरसिया हम आरसीसी वॉल बनाएंगे और हमारे पास परमिशन है खनिज इंस्पेक्टर अमित मिश्रा हम आकर कल देखते हैं एसडीएम लवकुश नगर अविनाश रावत मैं तहसीलदार को भूलकर चेक करवाता हूं तहसीलदार चंदला पटवारी के जरिए मैं दिखाता हूं आखिर ग्राम वासियों के साथ अत्याचार बर्बता भ्रष्टाचार क्यों ऐसी बेपरवाह कंपनियों पर अधिकारीयों की शक्ति आखिर क्यों लाचार हो रही है।
( बड़ा सवाल है)