ग्रेटर नोएडा में खूनी संघर्ष एक की मौत एक घायल पांच युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
संवादाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के 32 बीघा कॉलोनी निवासी अनिल बंसल व सुनील बंसल अपने घर पर होली खेल रहे थे इसी बीच स्कार्पियो सवार पांच युवकों द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर घर में घुसकर पिस्टल से दोनों सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें अनिल बंसल कि ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई सुनील बंसल की हालात फिलहाल गंभीर बताई जा रही है उधर
थानाध्यक्ष सूरजपुर दिलीप कुमार सिंह का कहना है की मृतक के पिता द्वारा पांच युवकों के खिलाफ जमीनी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रही है इसके बाद पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम को लगा दिया है उधर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है की हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
ताबड़तोड़ गोलियों से दहला ग्रेटर नोएडा
दुल्हन डी के दिन सभी अपने घर व आस पड़ोस में खुशियों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां प्रकट कर रहे थे उसी दौरान अनिल बंसल व सुनील बंसल के सिर पर मौत मंडरा रही थी दोनों भाई अपने घर पर मौजूद थे मोहल्ले के ही रहने वाले पांच युवकों ने घर में घुसकर एक जमीनी रंजिश के चलते दोनों भाइयों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी जिसमें अनिल बंसल की नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में मौत हो गई घटना को लेकर कमिश्नर आलोक कुमार सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को दिशा निर्देश दिए गए