हरियाणा में सड़कें सूनीं, घरों में दुबके लोग, शाम को सीएम करेंगे संबोधित

हरियाणा में सड़कें सूनीं, घरों में दुबके लोग, शाम को सीएम करेंगे संबोधित



कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज(रविवार) शाम प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। सीएम ने ट्वीट कर लोगो का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा में जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 



उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि संयम के साथ नागरिकों के इस समर्थन के लिए वे सह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर अपील करते हुए कहा कि 'हर नागरिक से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें और लोगों को भी सजग रहने के लिए प्रेरित करें' । उन्होंने जनता से कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार आपके साथ है और ये लडाई अभी खत्म नहीं हुईं है और लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिताए।




चंडीगढ़ से सटा हरियाणा का पंचकूला भी पूरी तरह से बंद नजर आया। यहां के चौक, चौराहे हमेशा गुलजार रहते हैं लेकिन रविवार को दूर-दूर तक लोग नजर नहीं आ रहे हैं। सेक्टर सात की मार्केट भी बंद है। हरमिलाप नगर में लोग अपने घरों में रुके हुए हैं। बरवाला की गलियों व सड़कों के सैनिटाइज किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में डिलीवरी व हादसों के केस के लिए डॉक्टर मौजूद है। वहीं बाजार बंद दिखे। हमेशा भरी रहने वाली सड़कें खाली नजर आईं।



रोहतक में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, लोग घरों में, शराब के ठेके खुले 





कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आह्वान किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर रविवार को शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों से लेकर गली-मोहल्ले व कालोनियों में लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जगह-जगह केवल शराब के ठेके खुले नजर आए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर और चंद खाने-पीने की दुकानें खुली हुई थी। 

पुलिस लगातार बाजारों में गस्त करती नजर आई। लघु सचिवालय, अदालत परिसर, अंबेडकर चौक, छोटू राम चौक, पुराना बस स्टैंड,  भिवानी स्टैंड चौक, माता दरवाजा चौक, किला रोड बाजार, सोरी मार्केट, रेलवे रोड व झज्जर रोड पूरी तरह बंद दिखाई दिए। केवल पुराने शहर में घरों के बाहर चंद  लोग इक्का-दुक्का खड़े दिखे।


चरखी दादरी में जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की अपील पर जिले के साढ़े पांच लाख लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता से जंग लड़ने को जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग दे रहे हैं। जिला मुख्यालय के अलावा, बाढड़ा उपमंडल और बौंदकलां व झोझूकलां विकास खंड समेत कादमा क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद हैं। सुबह 10 बजे तक भी शहर की सड़कें वीरान हैं और लोग समझदारी दिखाते हुए घर पर ही रहे। हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे दुध, राशन, दवा स्टोर व अस्पताल  खुले हैं। सिविल अस्पताल में इमरजैंसी सेवाओं के लिए चिकित्सक की ड्यूटियां लगाई गई हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर की मुख्य सड़कें भी वीरान नजर आईं।


सिरसा में दो पक्ष आमने-सामने



जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। बता दें कि देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक दिल्ली-जयपुर हाईवे है। हरियाणा के सिरसा में जनता कर्फ्यू को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तनावपूर्ण ये हालात यहां के रानियां इलाके में हैं। हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।

 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image