होलिका दहन में लड़कियों को भद्दी भद्दी गालियो को लेकर हुई जमकर मारपीट
सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
जनपद देवरिया ग्राम सुरचक थाना गौरीबाजार में होलिका दहन को लेकर जमकर मारपीट हुई । होलिका दहन के दिन गांव के मनबढ़ों ने एक जाति विशेष की लड़कियों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे बिरोध करने पर बाद में देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
उसी बात से खार खाये हुए आरोपियों ने गोलबंदी कर के हरिजन बस्ती में घुस कर वहां के लोगो से जमकर मारपीट की घायल आदमियों को लेकर बेलोरो में जाते समय पुलिस की मौजदगी में गाड़ी से उतार कर पीटा पुलिस मुक़ दर्शक बनकर देखती रही बाद में यह क्रम करीब 3 से 4 घंटे तक चलता रहा उपद्रवियों ने सॉरी हरिजन बस्ती को तहस-नहस कर दिया अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भारी पुलिस बल के पहुंचने के बाद उपद्रवी भाग खड़े हुए
इस हमले में निर्मला देवी पत्नी अनिरुद्ध प्रसाद गणेश प्रसाद पुत्र रामदिहल संदीप प्रसाद पुत्र गणेश प्रसाद सीमा देवी पत्नी महेंद्र प्रसाद सुमन पुत्री अनिरुद्ध प्रसाद सुशीला पत्नी गणेश प्रसाद चांद मती पत्नी रामदुलार बिंदी पत्नी रामदुलार प्रसाद राम ज्ञान प्रसाद आशा देवी पत्नी शिवलाल प्रसाद सामरा जी पत्नी बांगुर प्रसाद जीवनी देवी पत्नी करीमन प्रसाद गीता देवी पत्नी राघव प्रसाद प्रभावती देवी पत्नी गोपाल प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए ।जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल देवरिया में चल रहा है।