जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सातवे दिन खुखुंदू का रहा दबदबा
संवाददाता सोनू कुमार यादव
देवरिया।जिले के विकास खंड गौरीबाजार के परशोतीम ग्राम पंचायत में जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है जिसमे गुरुवार को खुखुंदू वनाम पथरदेवा के बीच खेला गया,खुखुंदू ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के बिपक्ष में चार गोल दागे जबकि जबाब में खेल रही पथरदेवा ने मात्र 1 गोल ही दाग पायी।इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन रमेश श्रीवास्तव प्रधान ने किक मार कर किया।विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव पूर्व प्रधान रहे।इस अवसर पर ब्यवस्थापक रामसमुझ चौहान ,तन्नू,राहुल,संतोष,अमित,चंचल आदि उपस्थित थे।मैच के रेफरी का कार्य हरहाँगी चौहान किया।इस अवसर पर बैजनाथ यादव,शम्भू सिंह,हुकुमचंद, रामदयाल पासवान,रामसकल गोंड़,,सुबास यादव,सोनू यादव,बीरेंद्र प्रजातिपति,आदि लोग उपस्थित थे।