कांग्रेस के नेता सिंधिया पर बरसे, बोले- उन्होंने 'विचारधारा' के बजाए 'निजी महत्वाकांक्षा' चुनी
ज्योतिरादित्य सिंधिया - फोटो : Facebook
कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार को पार्टी छोड़ने के फैसले की जमकर आलोचना की। सिंधिया पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाकर बरसते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 'विचारधारा' की जगह पर ज्योतिरादित्य ने 'निजी महत्वाकांक्षा' को चुना।