कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा, घर में घुसकर कर्मचारियों से की गई मारपीट
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी का आरोप है कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार शाम को हमला किया गया। कर्मचारियों से मारपीट की गई। यह हमला करीब 5.30 बजे किया गया।
सांसद के स्टॉफ का आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई की। इस हमले की शिकायत पुलिस से की गई है।
स मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में 4 लोग आए और उन्होंने सांसद से फोन पर बात करवाने की मांग की। इनकार करने पर स्टाफ से गालीगलौज और तोड़फोड़ की शिकायत मिली है। मामले की जांच जारी है। सांसद का कार्यालय आवास के नजदीक ही है।
लड़ाकू तेवरों के लिए जाने जाते हैं अधीर
वह पश्चिम बंगाल में बहरामपुर सीट से लोकससभा सांसद हैं। 2019 में अधीर रंजन चौधरी को सोनिया गांधी ने कांग्रेस का लोकसभा में नेता बनाया था। लोकसभा और उसके बाहर अधीर रंजन चौधरी के तेवर लड़ाकू रहे हैं। उसका पहला परिचय उन्होंने लोकसभा में नेता बनते ही दिया था। पीएम के पक्ष विपक्ष और निष्पक्ष पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अगर पीएम का बयान उनके मंत्री और नेता मानते हैं, तो सबको फायदा होगा। पीएम जो बात कह रहे हैं, उसे उनके ही पार्टी नेता अकसर नहीं मानते।
मोदी साधू-संत बन जाएंगे
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़न की अटकलों पर कहा है कि अगर उन्हें दिल्ली दंगों का दुख है तो सोशल मीडिया नहीं प्रधानमंत्री का पद छोड़ना चाहिए। अधीर ने यह भी कहा कि हो सकता है मोदी ऐसा मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हों। कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि क्या अब मोदी साधु-संत बन जाएंगे।