कई दिनों से खेल रहे जुआडिओ को रंगे हाथ 70020 रुपये एवं ताश 52 पत्ते जप्त कर किया गया गिरफ्तार आपराधिक मामला दर्ज
आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.के. विद्यार्थी के निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शेंडे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्री एल.डी.सिंह के मार्गदर्शन पर पर निरीक्षक शंखधर व्दिवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम दुधमनिया मे कई दिनों से खेल रहे जुआडिओ को रंगे हाथ 70020 रुपये एवं ताश 52 पत्ते जप्त किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली द्वारा जारी ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत चल रही कार्रवाई में सरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम दुधमनिया मे जुआ फड़ लगाकर खेल रहे है । जिस सूचना पर थाना प्रभारी श्री शंखधर व्दिवेदी ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल ग्राम दुधमनिया रवाना किया गया जहाँ जुआडिओ को रंगे हाथ 70020 रुपये एवं ताश 52 पत्ते जप्त किया गया जिसमे आरोपी 1. डिगनलाल पिता केदारनाथ केशरवानी उम्र 60 वर्ष ग्राम सरई 2. मूलचन्द्र तिवारी पिता श्याम सुन्दर तिवारी उम्र 55 वर्ष सा. घोघरा 3. सुरेश कुमार सोनी पिता मेवालाल सोनी उम्र 55 वर्ष सा. दुधमनिया 4. अनिल कुमार पिता कालू राम सोनी उम्र 50 वर्ष सा. समूद 5. श्रीलाल जायसवाल पिता रोशनलाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष सा. घोघरा 6. गणेश सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 35 वर्ष सा. दुधमनिया 7. चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता पिता गंगा प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष सा. सरई 8.मोतीलाल पिता नन्दलाल जायसवाल उम्र 52 वर्ष सा. नौढिया के विरुद्ध जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया ।
विशेष योगदान – उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. शंखधर व्दिवेदी, उप निरी. कन्हैया चतुर्वेदी, सउनि सूर्यपाल सिहं, सउनि रामनरेश शुक्ला, प्र.आर. 348 मानेखान , आर. 278 गणेश मीणा, आर. 456 वंशलाल प्रजापति ,आर.725 रुपेश यादव , आर. 728 अहिवरन सिहं गुर्जर , आर.722 सरदार निगम, आर. 383 राजेश मरकाम, आर. 507 सुनील यादव, आर.388 केशव सिहं बघेल का विशेष योगदान रहा ।