खोड़वा मेले मे आवारागर्दी करने वाले की हुयी धर पकड़ की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश सिंगरौली बरगवां खोड़वा मेले में आने जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ व बदशुलूकी करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर बरगवां पुलिस ने आर्म्स एक्ट कि कार्रवाई किया है बताया जाता है कि आरोपी क्षेत्र के उभरते बदमाश हैं जो आये दिन मारपीट राहजनी करते थे बीते दिनों खोड़वा मेले मे आने जाने वाली महिलाओं यूवतियों से छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसने कि शिकायतों पर कार्रवाई की गई मिली शिकायत पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों सौरभ मिश्रा व दादू पार को अलग अलग स्थानों से पकड़ कर तलाशी ली गई जिसमें दोनों के कब्जे से घातक औजार बका पकड़ा गया जिसमें धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए चालान किया गया है
इस कार्रवाई में एसआई सुधाकर सिंह एएसआई सुरेन्द यादव प्रधान आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह रमेश प्रसाद आरक्षक संजय सिंह शामिल रामचरण सतनामी शामिल रहे