खुटार की महिला गांजा तस्कर बरगवां में गांजे के साथ गिरफ्तार ऑपरेशन शिकंजा के तहत बरगवां पुलिस कर रही है लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई
आर वी न्यूज़ आशीष कुमार दुबे
सिंगरौली-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन शिकंजा के तहत आज बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को फिर बड़ी सफलता मिली है जब खुटार की चर्चित गांजा तस्कर भुइली देवी गाजा लेकर बरगवां रही थी जो अपने गंतव्य तक पहुंचती उसके पहले ही बरगवां पुलिस की सक्रियता से 900 ग्राम गाजे के साथ धर दबोचा गई जिस पर थाना बरगवां में आरोपि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्रवाई की जा रही हैं बरगवां पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही हैं
उपरोक्त कार्रवाई में थाना बरगवां से सहायक उप निरीक्षक डीआर सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, संजीत सिंह, प्रवीण मरावी,आरक्षक संजय परिहार, गणेश रावत, पंकज चौबे महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे शामिल थे।