कोरोना वायरस आपना पांव पसार रहा है इस संक्रमण बीमारी को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लाँक डाउन का दिया आदेश
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश सिंगरौली/ हमारे भारत देश में जिस तरह से कोरोना वायरस आपना पांव पसार रहा है इस संक्रमण बीमारी को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लाँक डाउन का आदेश दिया है। उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला भी पूरा लाख डाउन है सिंगरौली जिले के अलग-अलग क्षेत्र मे आर.वी न्यूज के रिपोर्टरों के द्वारा क्या खबरे आई है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट है और पेट्रोलिंग पुलिस भी चल रही है दुकाने पूर्ण रूप से बंद
संवाददाता करुना शर्मा जयंत का सबसे ज्यादा एरिया एनसीएल कंपनी के कॉलोनी में आता है वही लोग लाख जाऊंग का पालन कर रहे हैं पुलिस प्रशासन अलर्ट है और पेट्रोलिंग पुलिस भी चल रही है दुकाने पूर्ण रूप से बंद है सब्जी की दुकान किराना की दुकान है और मेडिकल की दुकानें खुली हैं जो निर्धारित समय का पालन करते हुए सब्जी मार्केट में नियम का उल्लंघन करते लोग देखे जाते हैं और काफी भीड़ हो जाती है वहां लोगों को सतर्क होने की जरूरत है पुलिस को आगे आने की भी आवश्यकता है जयंत से यूपी जाने वाला मार्ग सील कर दिया गया है पुलिस प्रशासन जाट पड़ताल शक्ति से कर रही है हालात ठीक है जेंट्स क्षेत्र के लोग 144 धारा का पालन कर रहे हैं अभी तक कोई हालात नहीं बिगड़े हैं