कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ी जंग,देवसर में जनता का जोरदार समर्थन बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ़्यू का व्यापक असर पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ी जंग,देवसर में जनता का जोरदार समर्थन बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ़्यू का व्यापक असर पसरा रहा सन्नाटा


आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे



सिंगरौली  देवसरक स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन देवसर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में निरंतर कर रही है भ्रमणशहर की सभी दुकाने बंद, वाहन चालकों गाड़ियों चक्के थमे।



सिंगरौली/देवसर-- भारत देश में इस कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19फैली हुई है। भारत में जोरों से महामारी की संख्या फैली हुई है 333 के आंकड़े से पार होती जा रही है। एवं देश के जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील की अपील को मद्देनजर रखते हुए आज रविवार को देवसर हाट बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना वायरस भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जंग हैं और उस जंग में देवसर की जनता का जोरदार समर्थन देखने को मिल रहा है। वही *देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को नियंत्रण को मद्देनजर रखते हुए की  जन स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार शाम को मेडिकल स्टोर छोड़े, निजी प्रतिष्ठानों को प्रतिष्ठानों को सुबह 7:00 बजे से  रात 9:00 बजे तक बंद करने के लिए लोगों से अपील की थी लोगों ने पालन करते हैं शहर की समस्त दुकानों को  दुकानदारों ने स्वयं बंद किया हुआ है। शहर के हालात को नियंत्रण रखने के लिए देवसर उपखंड अधिकारी विकास कुमार सिंह,थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक नेहरू सिंह खड़ाते व तहसीलदार देवसर दिवाकर सिंह बघेल एवं जियावन पुलिस के जवान निरंतर गश्त कर रहे हैं। और अंतर्राज्यीय व अन्य जिलों से आ रहे शहर में प्रत्येक व्यक्तियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में मेडिकल हेल्थ जांच कराई जा रही है और शहर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग टीम दस्तक दे रही, व सूचना पर तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों व शहर में आ रहे दूर दराज से संदेहियों स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की पैनी नजर हैं। शहर की जनता ने जनता कर्फ्यू को मध्य नजर रखते हुए स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा के खातिर अपने-अपने घरों के अंदर रहकर यह महसूस कर रहे हैं कि हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित देश में यह लागू जनता कर्फ्यू को जोरदार समर्थन देने का संदेश दे रहे है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image