क्या संबंधित अधिकारी को जनता कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं किस तरह से बेची जा रहे हैं शराब
आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे
जिला सिंगरौली थाना विंध्यानगर के अंतर्गत ग्राम बनौली चौराहा पर जनता कर्फ्यू के आज दूसरा दिन का नजारा जैसे ही अपनी दुकान खोल कर दुकानदारी जैसे ही चल रही थे उसी समय बिंध्यनगर के पुलिसकर्मी द्वरा आकर लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानें बंद कराई
लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है की सारी दुकाने और पेट्रोल पंप मेडिकल छोटे-छोटे दुकानदारों की दुकानदारी बंद करा दी गई है लेकिन यह दारु भट्टी क्यों नहीं बंद किया जा रहा है आखिर क्यों नहीं बंद हो रही है आखिर किन की वजह से दारू भठिया खुली हुई है क्या संबंधित अधिकारी को जनता कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं होता कि किस तरह से शराब बेची जा रहे हैं सिंगरौली के चप्पे-चप्पे स्थानों पर खुली हुई है भटिया