लंबे समय से फरार 2 स्थाई वारंट एवं एक गिरफ्तारी वारंटी समेत 3 को पकड़ा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली/ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन शिकंजा" के तहत मोरवा पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटियों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने वर्ष 2010 के मारपीट के प्रकरण में 10 वर्ष से फरार चल रही मधु कोल पति प्रेमलाल कोल निवासी ग्राम अजगुड एवं 09 वर्ष से फरार मारपीट का स्थाई वारंटी त्रिभुवन सिंह पिता महावीर सिंहनिवासी सिरगुड़ी थाना मोरवा को मुखबिर की सूचना के आधार पर उनके गृह ग्राम से गिरफ्तार किया गया। वहीं वर्ष 2013 के एक प्रकरण में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तारी वारंटी बुधनी बैगा पिता भीरु देवचंद बैगा निवासी चटका को बीती शाम गिरफ्तार किया गया।
उक्त कारवाही में सहायक प्रधान आरक्षक कमलभान सिंह, प्रधान आरक्षक अजय पांडे, अमर सिंह महिला आरक्षक शशि बाला सिंह की अहम भूमिका रही