लॉक डाउन के तीसरे दिन भी पुलिस दिखी सर्जक, शासन चौकी प्रभारी ने छग सीमा समेत कस्बे क्षेत्र का किया निरीक्षण
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ पूरे विश्व के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों तक देश में किए गए लॉक डाउन के तीसरे दिन भी सिंगरौली जिले का पुलिस बल पूरी सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र की सीमाओं समेत बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर होम क्वॉरेंटाइन करने में लगा है। शुक्रवार को शासन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी* के निर्देशन पर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ से लगी सीमा का निरीक्षण कर आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा कर प्रशासन से साझा की। इसके अलावा बाहर से आए लोगों को आगामी दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश भी दिया। इसके अतिरिक्त
उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा
द्वारा शासन क्षेत्र अंतर्गत कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में लोगों को संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने की हिदायत दी। गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस के प्रयासों का नतीजा है कि सिंगरौली जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस द्वारा बाहर से आए लोगों समेत बीमार पड़ रहे लोगों की जांच कराकर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।