माड़ा पुलिस द्वारा सरकारी खाद्यान्न ले जाने पर ड्राइवर को मारा कई लाठी कैसे पहुंचेगा गरीबों तक खाद्यान्न
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ माडा थाना के अंतर्गत रजमीलान मे माडा थाना मूंशी बीके झा द्वारा गरीबी रेखा अंतर्गत कोटा में ले जाते हुए सरकारी वाहन को रोककर वाहन चालक को बिना वजह लाठियों से कई बार वार किया ऐसा लगता है पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह का कृत्य किए जाने पर कैसे गरीबों के थाली में अनाज पहुंचेगा माड़ा पुलिस द्वारा सरकारी खाद्यान्न ले जाने पर ड्राइवर को मारा कई लाठी कैसे पहुंचेगा गरीबों तक खाद्यान्न