मारूति वैन व बाइक की आमने-सामने भिड़न्त में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल
संवाददाता सुमित यादव
जिला फर्रूखाबाद उ.प्र.मारूति वैन व बाइक की आमने-सामने भिड़न्त में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली कायमगंज के गांव फरीदपुर सैथरा निवासी बीस वर्षीय पंकज पुत्र अवधकिशोर जो कि दिल्ली नोएडा में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है।
होली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। आज शुक्रवार को गुलशन पुत्र रवीन्द्र तथा अजय पुत्र राकेश कश्यप् जो कि हरियाणा तथा नोएडा में काम करते हैं यह भी होली का त्योहार मनाने के लिए घर पर आए हुए थे। इनके साथ बाइक हीरो होण्डा स्पलेण्डर संख्या यूपी 76 एसी 7962 पर सवार होकर तीनों लोग गांव से कायमगंज आए हुए थे। वहां पर एटीएम से रूपए निकालकर बाजार करने के बाद घर लौट रहे थे।
सैथरा व दूंदेमई पुलिया पर पहुंचते ही आ रही तेज रफ्तार मारूति वैन नम्बर यूपी 75 आर 4455 ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मारूति वैन खाई में पलटा खाकर गिर गई। उसमें सवार सवारियां व चालक वहां से गाड़ी छोड़कर रफूचक्कर हो गए। राहगीरों की मदद से अजय व गुलशन को सीएचसी कायमगंज लाया गया। प्रथम उपचार के बाद दोनों को लोहिया अस्पताल फर्रूखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया
सूचना मिलने पर क्षेत्रिय विधायक अमर सिंह खटिक भी घटना स्थल पर पहुंचे