मध्य प्रदेश जिला छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बोले सुबह 8 से 12 तक मिलेगा जरूरी सामान,जमा खोरी ना करे
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर-कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर PM मोदी ने 21 दिन पूरा देश को लॉक डाउन करने के आदेश दे दिए,तो वही छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बोले लॉक डाउन का गंभीरता से लोग पालन करे,जरूरी सामान के लिए सुबह 8 से 12 तक दूध,सब्जी,दवाई,किराना सहित जरूरी सामान मिलेगा,जमा खोरो पर होगी कार्यवाही,जमा खोरी ना करे प्रशासन के नियमो का पालन करे इस महामारी से निपटने के लिए जनता अधिकारियों का सहयोग करें पाकी कोरोना वायरस जैसी महामारी खत्म हो सके