मध्यप्रदेश सिंगरौली जिला के देवसर ब्लॉक अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में एक माँ ने दिया तीन बच्चों का जन्म
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / जिला के देवसर ब्लॉक अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में सरई पंचायत के ग्राम चिरहट की है ! रिंकू पनिका पति पवन पनिका जो सरई समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह 8 बजे 3 बच्चों को जन्म दिया जो तीनों बालक हैं जो अभी तीनो स्वस्थ हैं ।डॉ विषेस सिंह ने कहा कि इनका बजन बहुत कम है जिनको यहाँ रखना उचित नही है इसलिए जिलाअस्पताल बैढ़न के लिये रिफर कर दिया गया