मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कस" के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की तर्ज़ पर निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
धैर्य शाक्य की खास रिपोर्ट
फर्रुखाबाद स्व. वीरपाल सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर "मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कस" के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की तर्ज़ पर निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन कायमगंज के ग्राम उलियापुर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कायमगंज के उपजिलाधिकारी / जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने फीता काटकर मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ किया।
उपजिलाधिकारी अमित आसेरी ने मंसूरी सोसाइटी के कार्यो की सराहना करते हुए कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी। मंसूरी सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरशद मंसूरी ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए निःशुल्क मास्क भी वितरित करवाये और लोगों को शाकाहार अपनाने की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कायमगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नदीम इकबाल , डॉ. महमूद नियाज़ी, डॉ. चंदन बोस डॉ. अजीत सिंह आदि डॉक्टरों की टीम ने मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
लैब टेक्नीशियन अनूप राजपूत एवम अंशुल गंगवार ने मरीज़ों की खून टेस्ट किया। फार्मासिस्ट लोकेन्द्र सिंह और रविकांत गौतम ने मरीज़ों को निशुल्क दवा वितरित कर मरीज़ों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। स्वास्थ्य शिविर में 342 मरीज़ों ने लाभ उठाया एवम आयुष्मान भारत के अंतर्गतग्रामीणों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गए। नाहिद मंसूरी एवम प्रिया गुप्ता ने आये हुए मरीज़ों का रजिस्ट्रेशन किया। निःशुल्क दवाई पाकर ग्रामीण बहुत उत्साहित दिखाई दिए। शिविर में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक नज़र आई । इस दौरान मंसूरी सोसाइटी के उपजिला प्रभारी योगेश कुमार कश्यप , जिला महासचिव अखिल शाक्य, नगर प्रभारी धैर्य शाक्य, महिला विंग की नगर प्रभारी प्रिया गुप्ता, रुपाली सक्सेना, शुभम पाल, रजत कुमार, मुकेश शाक्य, खुशनवाज़ मंसूरी आदि का सहयोग सरायनीय रहा। ग्रामीणों ने खुश होकर डॉ. अरशद मंसूरी व टीम के सभी लोगों को धन्यवाद दिया व लंबी उम्र की कामना की।
फर्रुखाबाद से धैर्य शाक्य की खास रिपोर्ट