नौकरी रोजगार को ले कर एस्सार के विस्थापितों का धरना प्रदर्शन जारी,तीन माह पूर्व हुआ था 200 मजदूरों का अकारण निस्काशन
आर वी न्यूज़ आशीष कुमार दुबे
सिंगरौली (बैढ़न) संविदा एजेंसी में कार्यरत मजदूरों को अकारण निष्कासित किये जाने के विरोध मे एस्सार विस्थापित मजदूर संघ के बैनर तले तीन दिनो से परियोजना गेट पर धरना प्रदर्शन चल रहा है
अपनी मांगों को लेकर धरनारत आधा सैकडा मजदूर बीते 3 दिनों से परियोजना गेट पर परियोजना प्रबंधन के विरुद्ध गगनभेदी नारे लगाते हुए अपनी आवाजें बुलंद कर रहे हैं
मामले कि जानकारी पर आम आदमी पार्टी कि शीर्ष नेत्री रानी अग्रवाल कम्युनिस्ट पार्टी नेता राम लल्लू गुप्ता मौके पर पहुंचकर आंदोलित मजदूरों का समर्थन करते हुए उनका हौसला अफजाई किया
जानकारी के मुताबिक मजदूर परियोजना से विस्थापित श्रमिकों एवं परियोजना से प्रभावित स्थानीय मजदूरों को योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने कि मांग पर अड़े हुए हैं उधर परियोजना प्रबंधन के एक जिम्मेदार अफसर ने बताया की कंपनी कि माली हालत ठीक नहीं है लिहाजा संविदा एजेंसी का काम खत्म हो गया है आने वाले समय में सब ठीक-ठाक रहा तो निष्कासित मजदूरों को काम पर रखा जाएगा