नवानगर पुलिस ने बंटवाए नोज मास्क,सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित किया 1-1 मीटर दूरी कि दुकाने
आर.वी न्यूज संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/नवानगर जिले में कोरोना वायरस को लेकर सक्रीय पुलिस प्रशासन जगह-जगह लोगों को जागरूक कर रही है । इसी क्रम में नवानगर थाना प्रभारी आकांक्षा जैन पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के सभी हाट बाजारों मे पहुंच कौरोना वायरस से बचने सुझाव दिया एवं मौजूद लोगों को नोज मास्क वितरित कराया । एसपी टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन मे कोरौना जागरुकता को लेकर सक्रीय नवानगर पुलिस टीम मे एएसआई प्रधान आरक्षक आरक्षक जुटे हुये हैं